बेवड़ा बन खूब हंसाया लेकिन कभी नहीं पी शराब, जानें बस कंडक्टर से कॉमेडी किंग कैसे बने जॉनी वॉकर

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन जॉनी वॉकर को भला कौन नहीं जानता। एक दौर था जब उनके बिना कोई भी कॉमेडी फिल्म अधूरी लगती थी। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कॉमेडियन आए लेकिन जॉनी वॉकर को लेकर जो क्रेज लोगों के बीच देखने को मिला वह सबसे अलग ही था। जॉनी वॉकर ने अपनी अदाकारी से न केवल लोगों को गुदगुदाया, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी बिखेरी। लीजेंड्री कॉमेडियन जॉनी वॉकर भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वह हमेशा हमारे बीच रहेंगे। आज ही के उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा था। आज उनकी 97वीं बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में आज हम बात करेंगे उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

जॉनी वॉकर का असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन था। उनका जन्म 11 नवंबर 1920 को इंदौर में हुआ था। जब जॉनी वॉकर एक्टिंग की दुनिया में आए तो एक्टर गुरुदत्त ने उनका नाम बदल दिया था। गुरुदत्त ने उनका नाम एक प्रसिद्ध शराब के ब्रांड के नाम पर रखा। लेकिन खास बात ये है कि फिल्मों में बेशक जॉनी वॉकर शराबी का किरदार निभाते थे, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया।

जॉनी वॉकर जब मुंबई आए तो शुरुआत में उन्होंने अपना पेट पालने के लिए बस कंडक्टर का काम किया। इसके लिए उन्हें महीने के 26 रुपये सैलरी मिलती थी। लेकिन इस दौरान भी उन्होंने एक्टिंग करना नहीं छोड़ा। वह बस में सफर के दौरान अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन किया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *