इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को 12 रन की बढ़त मिली। जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी का खेल जारी है।
तीसरे दिन का खेल इंग्लैंड की दूसरी पारी से शुरू हुआ। जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए अब तक 40+ रन की साझेदारी कर ली है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 12 रन के बढ़त को इंग्लैंड ने पीछे छोड़ दिया है और दूसरी पारी में 20+ रन की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की नजर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा लक्ष्य देने पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई पारी सिमटते ही अंपायर ने दूसरे दिन का खेल खत्म करने का भी एलान कर दिया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 12 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एक विकेट पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेविड वॉर्नर गुरुवार को ही 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।