देहरादून। राजभवन में शुक्रवार से तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज हो गया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने वसंतोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि मैं लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम देखकर उत्साहित हूं।
तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि मैं सभी लोगों से वसंतोत्सव में आने और राज्य भर के उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न प्रकार के स्टालों का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड का सबसे बड़ा त्योहार है। मैं लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम देखकर उत्साहित हूं।