देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में नगर निगम की टीम के साथ मिलकर दून पुलिस ने अव्यवस्थित पर्किंग तथा अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अव्यवस्थित रूप से नो पार्किंग क्षेत्र में खडे 20 दुपहिया वाहनों को टो कर ले थाने ले जाया गया और चालानी कार्यवाही की गई। नगर निगम तथा पुलिस की टीम ने 17 ठेलियो का चालान कर 7000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। सडक से ठेलियों तथा नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाकर यातायात का सुचारू संचालन किया गया। थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत लालपुल से महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल के मध्य सड़क पर अव्यवस्थित रूप से वाहन पार्क करने तथा ठेलियों को अव्यस्थित रूप से सड़क पर लगाकर आवागमन बाधित करने के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऐसे वाहन स्वामियों तथा ठेली वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संबंधित स्थानों में व्यापक अभियान चलाकर नो पार्किंग क्षेत्र में खडे लगभग 20 दोपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से टो कर थाना पटेलनगर ले जाकर उनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए सड़क को पूरी तरह खाली करवाकर आवागमन को सुचारू किया गया। इसके अतिरिक्त सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़ी 17 ठेलियों का पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम ने चालान कर 7000 रूपये का जुर्माना वसूलते हुए उन्हें सडक से हटाया गया। कुछ ठेलीयो को वर्ष 2017 में नगर निगम ने लाइसेंस प्रदान किए गए थे, लेकिन अब सड़क पर डिवाइडर बनने व यातायात का दबाव बढ़ने के कारण लाइसेंस को निरस्त करवाने के लिए सम्बन्धित से पत्राचार किया गया है।