बर्फबारी के कारण कुंड-ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पबधार से आगे वाहनों का संचालन ठप हो गया है। इससे चोपता जाने वाले पर्यटक भी ऊखीमठ ही रुक गए। बारिश व बर्फबारी के कारण जिले में अन्य कई मोटर मार्गों के बंद होने की सूचना है। रविवार को पर्यटक स्थल चोपता सहित पूरे क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई है। इस कारण कुंड-गोपेश्वर हाईवे पवधार से बंद हो गया है। हाईवे पर दो से ढाई फीट तक बर्फ जमा होने से छोटे वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। साथ ही बड़े वाहनों के संचालन में दिक्कत हो रही है। इस कारण पर्यटक बर्फ का आनंद लेने चोपता नहीं पहुंच सकें।