देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिमोट का बटन दबाकर किया रावण के पुतले का दहन । जिसमें इको फ्रेंडली पटाखों का प्रयोग किया गया है। इस बार का रावण का पुतला बेहद खास बनाया गया है। इंदिरा नगर कॉलोनी ग्राउंड में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले को फूंका गया। शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल पटेलनगर में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतला जलाया जलाया गया। रावण की कीमत 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है। यह पुतला रिमोट वाले दस गोलों से जला। इस बार रावण का वजन 50 क्विंटल था। इसमें 30 क्विंटल सरिया व लकड़ी लगाई गई। रावण को बनाने में पांच हजार मीटर का कपड़ा लगाया गया, ऊपर कागज की जगह शनील के कपड़े का प्रयोग किया गया।