गंदगी बहा रहे होटलों को बंद करने के निर्देश……

शिकायत पर उप जिलाधिकारी संचालन पर लगाई गई रोक

मसूरी। उप जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद मसूरी में बहते सीवर को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है। नायब तहसीलदार, उत्तराखंड जल संस्थान और मसूरी पुलिस की ओर से तीन होटलो सहित एमडीडीए संचालित सार्वजनिक शौचालय पर कार्यवाही की गई जिसमें होटल मोजाइक, पार्क होटल और ड्राइव इन होटल में प्रशासन की ओर से एसटीपी प्लांट और सीवरेज के निकासी की जानकारी ली गई और अनियमितता पाए जाने पर होटल को संचालित करने पर रोक लगा दी गई। लेकिन पर्यटन सीजन के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने पर थोड़ा छूट दी गई कि जिन पर्यटकों की 10 सितंबर तक बुकिंग है तब तक होटल बंद नही होगा व उसके बाद होटल को बंद करना होगा व सीवर लाइन मरम्मत करने के बाद जब जल संस्थान की एनओसी आएगी तभी होटलों को खोला जाएगा। बता दें कि विगत लंबे समय से मसूरी की माल रोड के साथ ही कई स्थानों पर खुले में सीवर बहने की शिकायत प्रशासन से की गई जिसमें बताया गया कि खुले में सीवर बहने के कारण दुर्गंध से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं और मसूरी की छवि भी धूमिल हो रही थी। न किए जाने के कारण उप जिलाधिकारी द्वारा तीन होटल पर कार्यवाही की गई है। स्थानीय निवासी मोहन पेटवाल ने बताया कि विगत 6 माह से सड़कों में खुला सीवर बह रहा था जिस शहर की छवि धूमिल हो रही थी। इस मौके पर पुलिस विभाग से एसएसआई गुमान सिंह नेगी, जल संस्थान के अवर अभियंता दीपक शर्मा व पुलिस बल आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *