एनएच विभाग की लापरवाही पर मेयर का सख्त रूख

पांच दिन के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण ना होने पर होगी कारवाई

यूके न्यूज़ एजेंसी

ऋषिकेश। हरिद्वार रोड़ पर विभागीय कार्यों में एनएच के अधिकारियों की लापरवाही से नाराज महापौर अनिता ममगाई ने पांच दिन के अल्टीमेटम के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। शनिवार को एनएच विभाग के अधिकारियों की कैंप कार्यालय में बैठक लेते हुए महापौर ने दो टूक लहजे में उन्हें चेताया कि यदि पांच दिन के भीतर विभाग के कार्य पूर्ण ना हुए तो उन्हें विधिक राय के मुताबिक एन एच अधिकारियों पर कारवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस संदर्भ में निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी एन एच के कार्यों पर नजर रखने के लिए महापौर ने निर्देशित किया है।महापौर ने बताया कि दो माह पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को हरिद्वार रोड़ में किए गये नाले निर्माण कार्य में बरती गई घोर लापरवाही पर चेतावनी देते हुए कहा था कि प्रंहह सितंबर तक उन तमाम कमियों को दुरूस्त कर निर्माण कार्य पूर्ण कर लें। मगर इसके बावजूद वहां स्थिति जस की तस बनी हुई है। पुरानी चुंगी के समीप नाला अभी भी खुले में बह रहा है। जबकि इसकी वजह से आये दिन सड़क हादसे होने के साथ ही कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति की नाले में गिरकर मौत भी हो चुकी है। महापौर ने कहा कि तमाम आधे अधूरे निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ नाले निर्माण की कमियों को दुरूस्त न किया गया तो उन्हें विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कारवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, एनएचएआई अमित बर्मा, अपर सहायक अभियंता छत्रपाल सिंह मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *