ज्वेलरी देखने के बहाने दुकान से आरोपी करते थे जेवरात चोरी, माल बरामद
यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। ज्वेलरी शॉप में ज्वेलरी देखने के बहाने लगभग 4लाख रूपए के जेवरात चोरी करने वाले 1 महिला व 1 पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त कार एवं माल बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश में सरत सिंह पवार निवासी प्रगति पुरम लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनकी लक्कड़ घाट रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग चार लाख की ज्वेलरी चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। चोरी की घटना एवं सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता के दृष्टिगत मामले के शत-प्रतिशत अनावरण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आदेशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी फाटक के पास से एक महिला एवं एक पुरुष आरोपी को चोरी में प्रयुक्त कार नंबर एचआर 20एडल्ब्यू2621 तथा चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ नन्हे निवासी आजाद नगर थाना गजरौला जिला अमरोहा व सुनीता निवासी अब्दुल्ला बाड़ा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम लोग ज्वेलरी की दुकान में सामान लेने के बहाने गहने आदि चोरी करते हैं। हम लोगों के द्वारा कुछ दिन पहले भी श्यामपुर में एक दुकान से इसी तरह ज्वेलरी चोरी की गई थी। आज हम इस ज्वेलरी को लेकर कहीं बेचने की फिराक में जा रहे थे। दोनों आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।