दो शातिर वाहन चोरों से दो वाहन रायपुर पुलिस ने किए बरामद
यूके न्यूज़ एजेंसी।
देहरादून। रायपुर पुलिस ने क्षेत्र मे हुई चोरी का खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक एवं स्कूटी बरामद करने में कामयाबी हासिल की। रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि
वादिनी फरहानाज पत्नी मो0 सिकन्दर निवासी जैन प्लाट रायपुर जनपद देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि अपने घर के बाहर खड़ी उनकी स्कूटी UK07 BM- 1310 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है तहरीर के आधार पर तत्काल अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना रमन बिष्ट को दी गई वही वादी प्रीतम सिंह नेगी पुत्र कुंदन सिंह नेगी निवासी शिवलोक कॉलोनी लेन नंबर 2 प्राइमरी स्कूल थाना रायपुर देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि मोटर साईकिल नंबर UK 08 y 1143 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना अ0उ0नि0 विजय प्रताप को दी गई थाना रायपुर प्रभारी ने थाने स्तर पर पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास लगभग 36 सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों को चेक किया गया एवम दूसरी टीम ने पूर्व में वाहन चोरी में लिप्त वाहन चोरों का सत्यापन हाल स्थिति की जानकारी की गयी एवम तीसरी टीम ने घटनास्थल के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन की कार्यवाही की गयी कार्यवाही के दौरान सी0सी0टी0वी0 फुटेज में दो व्यक्ति मोटरसाइकिल को चोरी करते हुये दिखायी दिए संधिक्त व्यक्तियों की पहचान के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया मुखबिर से मिली खास जानकारी के अनुसार सीक्यूआई तिराहा से अभियुक्त श्रेय बिष्ट उर्फ शैंकी पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी 244 गली नंबर 5 बनी बिहार थाना रायपुर देहारदून एवम सादाब पुत्र इदरीश निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट थाना रायपुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल संख्या UK08Y-1143 को बरामद किया गया के साथ गिरफ्तार किया गया एवम अभियुक्तों की निशानदेही स्कूटी संख्या UK07 BM- 1310 को रिंग रोड़ जंगल से बरामद की गयी। अभियुक्त सादाब की जानकारी करने पर पाया गया कि अभियुक्त सादाब घरों में चोरी के अपराध में दो बार व आर्म्स एक्ट में पूर्व में एक बार जेल जा चुका है। दोनों अभियुक्तो को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया।