चोरी की 2 घटनाओं का 24 घंटो के भीतर खुलासा
यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने वाहन चोरी की 2 घटनाओं का 24 घंटो के भीतर खुलासा किया है।
बता दें कि बीते रोज वादी लक्ष्मी देवी पत्नी दीपक नेगी निवासी राघव विहार फेस-1 प्रेमनगर द्वारा अपनी स्कूटी अपने घर के बाहर से चोरी होने के संबंध में सूचना प्रेमनगर पुलिस को दी गई। वही दूसरे मामले में वादी मनदीप सिंह निवासी नौगांव मांडूवाला ने थाना प्रेमनगर को तहरीर दी की वादी के दोस्त के घर पर खड़ी वादी की स्कूटी चोरी हो गई है। चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रेम नगर को मामले की तुरंत निस्तारण के लिए निर्देशित किया। जिस क्रम में थानाध्यक्ष की ओर से विभिन्न टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों की ओर से घटनास्थल के विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया पुलिस की अथक मेहनत से आरोपी रोहित रावत उर्फ आयुष उर्फ डैनी निवासी शांतिकुंज श्यामपुर को चोरी की गई सफेद रंग की प्लेजर स्कूटी के साथ ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया। वही ढकोवाली जाने वाली रोड पुलिया के पास से आरोपी संदीप बेनीवाल निवासी शक्ति विहार सुद्धोवाला थाना प्रेमनगर (उम्र 19 वर्ष) को चोरी की गई दूसरी स्कूटी (यूके16डीडी 5590) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी है और नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।