पत्रावलियों को लंबित न रखे पेयजल निगम: कमठान

ख्य विकास अधिकारी ने ली गंगा सुरक्षा समिति की बैठक

यूके न्यूज़ एजेंसी

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पत्रावलियों को जल्द चलाएं तथा शासन स्तर पर भी पत्रावली की प्रगति की स्थिति देख ले। उन्होंने निर्देश दिए की एसटीपी प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम जांच लिए जाए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला गंगा सुरक्षा समिति के रेखीय विभागों के से कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यों की समीक्षा की गई। टपकेश्वर से सीवर लाइन ट्रीटमेंट प्लान की जानकारी प्राप्त करते हुए अवगत कराया गया कि डीपीआर तैयार की जा रही है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआर, कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने पेयजल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए जर्मन बैंक पोषित परियोजना की जानकारी प्राप्त की जिस पर अवगत कराया गया कि दो कार्यों पर टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है अन्य पर शासन को प्रस्ताव गया है, जल्द ही टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी। पेयजल निगम के अधिकारी ने बताया कि पैकेज 5,6 में एसपीएस कार्य, पैकेज 7 में एसटीपी एवं एसपीएस तथा पैकेज 8 में राइजिंगमैन योजना पर कार्य होना है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यों में तेजी लाने तथा अगली बैठक में पीएमसी के अधिकारियों को भी बुलाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम ऋषिकेश को कूड़ा उठान तथा पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए जिस पर अवगत कराया गया कि पॉलिथीन जब्त अभियान के तहत एक 192 चालान किए गए 1.8 लाख धनराशि अर्थदंड वसूला गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया कि पंजीकरण न कराने वाले संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। 143 संस्थानों तथा 70 होटलों की ओर से आवेदन नहीं किया गया है जिनको नोटिस प्रेषित किए गए।
सीवर संयोजन कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए जल संस्थान के अधिकारियों ने अवगत कराया कि 7561 नए कनेक्शन किए जा चुके हैं जिनमें 7142 घरेलू तथा 419 अघरेलू है। उन्होंने निर्देश दिए कि नए क्षेत्रों में सीवर संयोजन से जोड़ने की कार्ययोजना बनाई जाए। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आरके चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, पर्यावरण विद विनोद कुमार जुगलान, एबीडीओ से आशीष बहुगुणा, पेयजल निगम से सहायक अभियंता रामकुमार, धमेन्द्र प्रसाद, सहायक अभियंता जलसंस्थान विनोद पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *