यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने उनका भाजपाइयों और उच्च अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून पहुंचे। जहां भाजपाइयों और अधिकारियों के कुल 40 लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉलीग्रांट से एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून को रवाना हुए। वह अभी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में ऋषिकेश-हरिद्वार, शारदा कॉरिडोर और बदरीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 8: 30 बजे वापस जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर में आसपास के रास्ते जाम से पैक हुए। अधिकारी भी फंसे हैं। वहीं, स्टेडियम भी खचाखच भर गया है।