राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन सत्र के चलते देहरादून के स्कूलों में आज अवकाश घोषित

यूके न्यूज़ एजेंसी

देहरादून। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन सत्र के चलते देहरादून के स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया, लेकिन इसकी सूचना सुबह 7 बजे जारी होने से परिजनों और छात्रों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सुबह स्कूलों के लिए तैयार हो चुके बच्चों और उनके परिजनों को अचानक सूचना मिलने से न केवल उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई, बल्कि कई अभिभावकों ने प्रशासन की इस लापरवाही पर नाराजगी भी जताई। लोगों का कहना है कि यदि यह आदेश समय पर जारी किया गया होता, तो इस तरह की परेशानी से बचा जा सकता था। अभिभावकों ने प्रशासन से अपील की है कि स्कूलों की छुट्टियों से संबंधित सूचनाएं समय पर जारी की जाएं, ताकि बच्चों और परिवारों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, लेकिन इसका प्रभाव जनसामान्य के दैनिक जीवन पर पड़े, यह चिंता का विषय है।

Notice