भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया राज्यसभा सदस्य के लिए किया नामांकन

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने मंगलवार को राज्यसभा सदस्य के लिए अपना नामांकन पत्र भरा इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी परीक्षा लेती है। अब मुझे और भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है इसका मतलब है मेरी और अधिक कड़ी परीक्षा होगी। लेकिन मैं किसी भी परीक्षा के लिए तैयार हूं।
महेंद्र भटृ ने कहा कि मेरी पार्टी ने बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी मुझे दी है। मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष और अब राज्यसभा सांसद के योग्य समझा गया मैं इसके लिए अपने केंद्रीय नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्नेह का आभारी हूं।
उन्होंने कहा कि एक सीमांत क्षेत्र का विधायक रहने के कारण मैं सीमांत क्षेत्र की समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इन दिनों सीमांत क्षेत्रों तक विकास पहुंचाने और सीमांत क्षेत्र के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए जो काम कर रहे हैं उससे लोगों को लाभ मिला है इसे और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में आपदाओं का सिलसिला हमेशा जारी रहता है लोगों के जान माल की हिफाजत होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *