केवल 25 रुपये में कपड़े का तिरंगा पहुंचेगा घर।
यूके न्यूज़ एजेंसी
डाक विभाग के द्वारा एक ऑर्डर पर पांच तिरंगे ले सकते हैं। इसके अलावा रक्षाबंधन के लिए भी डाक विभाग ने विशेष लिफाफे तैयार किए हैं। डाक सेवाओं के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया, कोई भी व्यक्ति अपने आसपास के डाकघर से 14 अगस्त तक तिरंगा मंगा सकता है। राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रीयता का प्रतीक है। किसी भी हालत में तिरंगे का अपमान न हो। इसके अलावा दूरदराज रहने वाले भाइयों को बहनें वाटर प्रूफ लिफाफे में राखी सुरक्षित भेज सकेंगी। डाक विभाग की ओर से पीले रंग का लिफाफा तैयार किया गया है। यह लिफाफा डाकघर में केवल 10 रुपये में उपलब्ध है। रक्षाबंधन 30 अगस्त को है। बहनों ने अभी से डाकघर और कुरियर के जरिये भाई को राखी भेजनी शुरू कर दी है। जल्द ही डाकघरों में स्पेशल काउंटर बनाए जाएंगे ताकि समय से राखियां पहुंच सकें। जरूरत पड़ेगी तो रविवार को भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।