भारी बारिश के कारण रविवार को पहली बार देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात सबसे अधिक प्रभावित रहा। प्रयागराज, हैदराबाद और दिल्ली की तीन उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। वहीं, जयपुर वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।
यूके न्यूज़ एजेंसी
विमानन कंपनी इंडिगो की प्रयागराज वाली फ्लाइट को सुबह 10.55 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट आसमान में काफी देर चक्कर काटते रही और फिर दिल्ली डायवर्ट हो गई। यह फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से टेक ऑफ होकर दोपहर पौने दो बजे के दोबारा देहरादून के आसमान में पहुंची, लेकिन तब भी लैंड नहीं हो पाई। फिर दोबारा इसे जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
इंडिगो की दूसरी फ्लाइट 11 बजे के आसपास देहरादून के आसमान में पहुंची। खराब मौसम के कारण कई चक्कर काटने के बाद इसे भी दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। दोपहर 2.10 बजे जयपुर से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। वहीं, शाम 3.05 बजे विस्तारा की दिल्ली वाली फ्लाइट ने आसमान में चक्कर लगाते हुए दो बार एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया। लेकिन दोनों प्रयासों में फ्लाइट रनवे पर नहीं उतर पाई। फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया।