भारी बारिश के चलते तमसा नदी का पानी पहुंच मंदिर के हॉल तक पहुंचा

देहरादून। भारी बारिश के चलते टपकेश्वर महादेव मंदिर स्थित तमसा नदी उफान पर आ गई। पुलिस ने टपकेश्वर मंदिर के साथ आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार की रात शुरू हुई तेज बारिश के बाद तमसा नदी का पानी मंदिर के हॉल तक पहुंच गया। बारिश में मंदिर की सीढि़यां भी झरने में तब्दील हो गई। इसके बाद मंदिर में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। मंदिर के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। जिस समय नदी उफान पर आई उस समय मंदिर में शाम की आरती की जा रही थी। राजधानी में बुधवार शाम को जमकर बरसात हुई। बरसात की वजह से महानगर के नदी-नाले और नालियां उफान पर आ गए। पानी सड़कों पर बहना शुरू हुआ तो सड़कों ने नहर का रूप ले लिया। कई जगह लोगों की दुकानों में पानी घुस गया। जलभराव के कारण शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम लग गया। शाम छह बजे बरसात शुरू हुई और देर रात तक चलती रही। गांधी पार्क की तरफ से पानी मुख्य मार्ग से होते हुए घंटाघर पहुंचा और उसके बाद दर्शनलाल चौक की तरफ ढाल होने के कारण चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *