देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नेता मनोज तिवारी ने बुधवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पौड़ी लोकसभा सीट के तहत आने वाली नरेंद्र नगर विधानसभा सीट के मुनि की रेती इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि भाजपा ने पिछले दो सप्ताह में ताबड़तोड़ रैलियां प्रदेश भर में की हैं। मनोज तिवारी प्रदेश में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पहले कैंची धाम के दर्शन करेंगे और उसके बाद हल्द्वानी में एक रोड शो में भाग लेंगे।