रुद्रपुर। अब तीसरे टर्म में एक और बड़ा काम करने का लक्ष्य है। ये लक्ष्य है देश के लोगों को 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है। इससे मध्यमवर्गीय परिवार को 300 यूनिट तो मुफ्त मिलेगी ही और जरूरत से ज्यादा जो बिजली होगी उसकी सरकार खरीदेगी और उससे लोगों की कमाई होगी।
पीएम ड्रोन दीदी योजना से बहने बन रही ‘ ड्रोन पायलट’
रुद्रपुर। पीएम ड्रोन योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह को लाखों रुपए का ड्रोन दिया जा रहा है, गांव-गांव की बहनें ‘ड्रोन पायलट’ बन रही है। उत्तराखंड की महिलाएं भी इस दिशा में आगे बढ़ सकती हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, पिछले 10 साल में जो विकास हुआ है वो केवल ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है। इसके लिए न रुकना है ना थकना है। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है।
कांग्रेस व इंडिया गठबंधन पर बोला हमला
रुद्रपुर। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी के कहा कि, शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार भाजपा सरकार को चुना तो आग लग जाएगी। पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि, 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रहे देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं, इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है इसलिए वह जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने का काम कर रही है। कर्नाटक के कांग्रेसी नेता डीके सुरेश के दक्षिण के राज्यों को अलग राष्ट्र बनाने की मांग वाले बयान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कुछ लोग देश के दो टुकड़े करने की बात करते हैं और ऐसे लोगों को कांग्रेस चुनाव का टिकट देती है। पीएम ने कहा कि, इसी कांग्रेस ने देश के वीर सपूत स्वर्गीय विपिन रावत तक का अपमान किया इसलिए ऐसी कांग्रेस से देशभक्ति की भाषा किसी के गले नहीं उतर सकती। पीएम ने कहा कि, कांग्रेस तुष्टीकरण के दलदल में इस तरह धंस गई है कि वो कभी देशहित का नहीं सोच सकती। कांग्रेस घुसपैठियों को बढ़ावा देती है, लेकिन जब भाजपा सीएए के माध्यम से देश में आस्था रखने वाले लोगों को भारत की नागरिकता देती है तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। सीएए के माध्यम से जो शरणार्थी आए हैं उनमें सबसे अधिक दलित, सिख और बंगाली हैं लेकिन कांग्रेस इन लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है।
पीएम ने सीमा विवाद को बताया कांग्रेस की देन
रुद्रपुर। पीएम ने कहा कि, ये कांग्रेस की कमजोरी ही थी कि हमारी सीमाओं पर नजर डाली गई, ये कमजोरी न होती तो किसी की हिम्मत ना होती, इतना बड़ा सीमा विवाद ना होता। तमिलनाडु के पास कच्छतीवु द्वीप विवाद का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि यह द्वीप भारत का हिस्सा था, लेकिन कांग्रेस ने उसको श्रीलंका को दे दिया। अब इस द्वीप के आसपास भी कोई भारतीय मछुआरे गलती से भी चले जाएं तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाता है।
देश के सीमावर्ती गांवों को दिया प्रथम गांव का दर्जा
रुद्रपुर। पीएम ने कहा कि, केंद्र सरकार ने देश की सीमावर्ती गांवों को गांव माना है और वहां तेज गति से विकास किया है। इन गांवों को पूर्ववर्ती सरकारों ने देश का आखिरी गांव मानकर यहां विकास करना बंद कर दिया था।