देहरादून। राजधानी में शुक्रवार देर रात कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि मसूरी में शुक्रवार को सुबह से मौसम का मिजाज बदला नजर आया। इधर, मौसम विभाग ने दून में भी एक-दो दौर की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। मसूरी में शुक्रवार को दोपहर 11 बजे के करीब आसमान में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। दोपहर दो बजे दोबारा बारिश होने के साथ ठंड बढ़ गई। इससे मसूरी के पर्यटन स्थलों पर काफी कम पर्यटक नजर आए।