देहरादून। सोमवार को भी मैदानी इलाकों में भी सुबह की शुरुआत कोहर के साथ हुई। जबकि पहाड़ी इलाकों में शीतलहर चलने से खून जमा देने वाली ठंड का अहसास हुआ। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश न होने तक सूखी ठंड इस तरह ही परेशान करेगी। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और उधम सिंह नगर के लिए कोहरा चने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में पला पड़ने से सुबह शाम शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार यानी की 17 जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।