मकर सक्रांति पर्व पर दून पुलिस ने ऋषिकेश में चलाया सफाई अभियान

देहरादून। मकर सक्रांती पर्व के पावन अवसर पर एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस तथा पुलिस लाइन देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों ने ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा घाटों तथा गंगा किनारे तटबंधो में फैली गंदगी को साफ करने के लिये वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान दून पुलिस ने स्थानीय लोगो तथा व्यापारी वर्ग को साथ लेकर गंगा तटों पर आने वाले पर्यटको तथा आम जनमानस के बीच स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया। साथ ही माँ गंगा के दर्शन के लिए आये पर्यटकों व स्थानीय लोगो को माँ गंगा की पवित्रता को बनाये रखते हुए गंगा घाटों पर गंदगी न फैलाने के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने आस-पास के लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ भारत के निमार्ण में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित भगवान श्री राम जी के 150 वर्ष पुराने श्री रघुनाथ मंदिर में भी पुलिस द्वारा सफाई अभियान चलाते हुए सम्पूर्ण मंदिर परिसर की सफाई की गयी।
सफाई अभियान के पश्चात एसएसपी नेउपस्थित अधिकारियों के साथ माँ गंगा की आरती कर पूजा अर्चना की गयी तथा सभी की खुशहाली की कामना करते हुए माँ गंगा का आर्शीवाद लिया गया। एसएसपी की पहल का स्वागत करते हुए श्री गंगा सभा ने उन्हें रुद्राक्ष की माला तथा पटका भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसएसपी ने मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मां गंगा के दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *