हिट एंड रन कानून के विरोध में टैक्सी यूनियन की भी हड़ताल

थमेंगे 50 हजार टैक्सियों के पहिए

लोगों को हो रही भारी परेशानी

प्रदेश भर में हो रहा भारी विरोध

देहरादून। कुमाऊं प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार द्वारा कानून लाये जाने का विरोध हो रहा है। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भारत भूषण ने कुमाऊ मंडल में 3 जनवरी यानी कल से हड़ताल का आह्वान किया है। कुमाऊं में कल से 50 हज़ार से अधिक टैक्सियों के पहिये थम जायेंगे।
दूसरी तरफ ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल का संकट गहराने लगा है। हल्द्वानी के कई पेट्रोल पंप पर आज सुबह ड्राई की स्थिति पैदा हो गई थी। पहाड़ों में अधिकतर पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं। पर्वतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा का कहना है कि सोमवार से हड़ताल के बाद पेट्रोल की सेल में तेजी आई है लेकिन पेट्रोल खत्म होने के आसार नजर आने लगे हैं।
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि सरकार को कानून वापस लेना होगा। नहीं तो एक स्वर में इस कानून का विरोध किया जाएगा। हिट एंड रन कानून के विरोध में 1 जनवरी से सभी ट्रांसपोर्टर, रोडवेज़ बस चालक हड़ताल पर है। अब बुधवार से टैक्सी चालकों के हड़ताल पर जाने से पूरे कुमाऊं में यात्रियों को भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब यह है कि टैक्सी चालकों ने कहा कि हिट एंड रन कानून को वापस लिया जाए। सरकार के इस नियम की वो घोर निंदा करते हैं। कुमाऊं में इस कानून का जोर-शोर से विरोध किया जा रहा है। टैक्सी चालक 3 जनवरी से कुमाऊं में हड़ताल शुरू कर देंगे। टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि सरकार ऐसे कानून बना रही है जिससे ड्राइवरों के लिए वाहन चलाना मुश्किल हो जाएगा। बुधवार से हड़ताल होने के बाद यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सरकार को कोई निर्णय लेना चाहिए, जिससे आम जनता और टैक्सी यूनियन के चालकों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *