देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड का आगाज हो चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 दिसंबर के बाद शीतलहर के चलते ठंड में और बढ़ोतरी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है जिसके चलते सूखी ठंड पड़ रही है। डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर के बाद ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है कोहरे और शीत लहर के चलते विशेष कर मैदानी इलाकों में सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।