देहरादून। पर्यटन मंत्री ने कहा कि सिविल एविएशन के क्षेत्र में नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और हेलीपेड्स बनाए जायेंगे। पूरे उत्तराखंड के अंदर हेलीपैड की कनेक्टिविटी होनी चाहिए, उसके लिए कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पास किए गए हैं। लिहाजा, हेलीपैड बनेंगे जिससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके अलावा रेल कनेक्टिविटी को लेकर भी बड़े काम हुए हैं। वर्तमान समय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन लगभग बनकर तैयार हो गया है। ऐसे में जब पहाड़ पर रेल चढ़ेगी तो पर्यटन भी बढ़ेगा।