उत्तराखंड में कल यानि (शुक्रवार) आठ दिसंबर से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। सम्मेलन में देश विदेश के नामी उद्योगपति शामिल होंगे। इसे लेकर तैयारियां पूरी जोर शोर से हैं। देश और विदेशों से आने वाले सभी मेहमानों के स्वागत में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए सुबह से ही संस्कृति विभाग के कलाकार तैयांरियां कर रहे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाले मेहमानों का स्वागत संस्कृति विभाग के लगभग 15 कलाकारों की ओर से किया जाएगा।