देहरादून। 8 दिसंबर को एफआरआई में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार जोर शोर से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों में जुटी हुई है। इन्वेस्टर समिट के दौरान रूट डायवर्ट रहेंगे
इन्वेस्टर समिट के दौरान यह रहेगा रूट प्लान
- विकासनगर से देहरादून शहर की आने वाले वाहनों को धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
- विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गौरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसन्त विहार की ओर भेजा जायेगा
- आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दुधली रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
- हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनो को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जायेगा।
पार्किंग स्थल
- Platinum : वाहनों की पार्किंग :- ट्रंप रोड एफआरआई बिल्डिंग के पास।
- Diamond : वाहनों की पार्किंग :– मैसन रोड और हावर्ड रोड पर।
- Gold : वाहनों की पार्किंग :– रोजर और बाबू रोड पर।
- Media के वाहनों की पर्किंग :– यूनियन बैंक के सामने लोहरी रोड पर।
- Government officials and Duty :- रोजर रोड पर।
- Bus Parking :- बसंत विहार में 30 बीघा खाली ग्राउंड।