मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
प्रदेश के 11 जिलों में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में आज रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश- बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने जिन 11 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चमोली ,पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिला शामिल हैं। केंद्र ने चेतावनी दी है कि, इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बिजली भी गिर सकती है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में भी आंशिक बादल के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।