उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन 14वें दिन भी जारी

श्रमिकों की सलामती के लिए महिलाओं ने की प्रार्थना

हरिद्वार। उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में 14 दिन से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में बार-बार तकनीक और विज्ञान असफल होता नजर आ रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में ड्रिलिंग में लगी अभी तक की सबसे हैवी अमेरिकन ऑगर मशीन भी बार-बार खराब हो रही थी। अब पता चला है कि ऑगर मशीन पूरी तरह खराब हो चुकी है। अब मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने की कोशिश भी की जा रही है। इसके अलावा वर्टिकल ड्रिलिंग पर भी जोर दिया जा रहा है। वहीं, देशभर में मजदूरों के सलामती के लिए दुआओं का दौर भी चल रहा है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए लगातार मौके पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दुआ के लिए हाथ भी तेजी से उठ रहे हैं। भगवान से प्रार्थनाओं का दौर जारी है। शनिवार सुबह हरिद्वार में इंटरनेशनल क्लब इनरव्हील से जुड़ी हरिद्वार की तमाम महिलाओं ने गंगा किनारे पूजा-अर्चना कर सभी लोगों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना की। हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर इकठ्ठा हुईं सभी महिलाओं ने कहा कि 14 दिन बहुत होते हैं। सभी के परिवार अपनों के निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में अमेरिकन मशीन से ड्रिलिंग कार्य बंद हो चुका है। शुक्रवार शाम ड्रिलिंग करते हुए मशीन टूट गई, जिसके बादऑगर से अब और ड्रिलिंग नहीं की जा सकती है। फिलहाल सीएम धामी एक बार फिर टनल पर पहुंचे हैं। अब वर्टिकल ड्रिल पर सीएम धामी अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं। बैठक में सभी एक्सपर्ट्स की सलाह से आगे के एक्शन पर फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *