कुछ अफसरों की अगली तबादला सूची तैयार
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। पिछले कई दिनों से चर्चाएं थी कि कुछ पीसीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर सूची तैयार की जा रही है। बुधवार को दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले की जानकारी ने इन चर्चाओं को सही साबित किया। जिन दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं इसमें दून स्मार्ट सिटी के एसीईओ और रुद्रप्रयाग के एडीएम के पद पर तैनात अफसरों का नाम शामिल है।
शासन की तरफ से जारी आदेश में स्मार्ट सिटी के एसीईओ पीसीएस अधिकारी श्याम सिंह राणा की जिम्मेदारी बदली गई है। जानकारी के अनुसार श्याम सिंह राणा को अब एडीएम रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गई है। उधर दूसरी तरफ श्याम सिंह राणा से रिवेन्यू बोर्ड के स्टाफ अफसर की भी जिम्मेदारी वापस लेने की चर्चाएं हैं।
दूसरी तरफ देहरादून में एडीएम रह चुके वीर सिंह बुधियाल एक बार फिर देहरादून वापस लौट रहे हैं। दरअसल, वीर सिंह के पास रुद्रप्रयाग में अपर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी है। अब उन्हें देहरादून नगर निगम में एएमएनए की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस अधिकारी राणा ए डी एम रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी देखेंगे।
खास बात यह है कि शासन स्तर पर एक और सूची तैयार हो रही है। जल्द ही इस पर मुहर लगने की संभावना है। खबर है कि 10 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले होने जा रहे हैं। इसके लिए फिलहाल शासन में कार्मिक विभाग कसरत करने में जुटा हुआ है। खबर है कि इसमें कुछ और पीसीएस अधिकारियों के नाम संभव हैं।