देहरादून। मंगलवार की सुबह राष्ट्रपति सबसे पहले पंतनगर विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं। शाम को वह देहरादून के लिए रवाना हो गयी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गई हैं। देहरादून एयरपोर्ट से लेकर गढ़वाल और कुमाऊं में पुलिस-प्रशासन की टीमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट हैं। उनके कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। सुबह वह सबसे पहले पंतनगर विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं। शाम को वह देहरादून के लिए रवाना होंगी। पंतनगर से एमआई 17 हेलिकॉप्टर से शाम 3.25 बजे राष्ट्रपति उड़ान देहरादून के लिए उड़ान भरी । बुधवार को राष्ट्रपति एमआई 17 हेलिकॉप्टर से जीटीसी हेलीपेड से सुबह 9रू20 बजे बदरीनाथ हेलीपेड को रवाना होकर 10.20 बजे बदरीनाथ पहुंचेंगी। 11.40 पर बदरीनाथ से रवाना होकर दोपहर साढे बारह बजे श्रीनगर हेलीपेड पहुंचेंगी। उसके बाद श्रीनगर हेलीपेड से राष्ट्रपति शाम 3रू50 बजे रवाना होकर शाम 4रू40 बजे जीटीसी हेपीपेड देहरादून पहुंचेंगी। बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति विशेष विमान से 12ः05 बजे रवाना होंगी। 12.50 बजे दिल्ली पहुंचेंगी।