केदारनाथ में हुई चचेरे भाई राहुल व वरुण गांधी की मुलाकात

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को केदारनाथ में बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया और पूजा अर्चना के बाद दिल्ली लौट गए। इस बीच पीलीभीत सांसद वरुण गांधी परिवार के साथ मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। इस बीच राहुल गांधी और वरुण गांधी की मुलाकात भी हुई। जिसके बाद अब सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा आज तीसरे दिन पूरी हो गई। राहुल गांधी ने मंगलवार को केदारनाथ धाम में मत्था टेका। बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए। केदारनाथ धाम में मत्था टेकने से पहले राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई और भाजपा नेता वरुण गांधी से मुलाकात की। भाजपा नेता वरुण गांधी केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे भी मुलाकात की।
तीन दिन केदारनाथ धाम में रुकने के बाद मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद वह वापस देहरादून पहुंचे और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली लौट गए। इस दौरान राहुल गांधी के केदारनाथ में अलग अंदाज नजर आए। पहले दिन राहुल ने भक्तों को अपने हाथों से चाय पिलाई तो दूसरे दिन भंडारा वितरित किया।
इसके साथ ही राहुल पूरी तरह से बाबा केदार की भक्ती में नजर आए। पीलीभीत सांसद वरुण गांधी परिवार के साथ मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वरुण गांधी सोमवार शाम इंडिगो की फ्लाइट से देहरादून पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने यहीं रात्रि विश्राम किया। सुबह वह परिवार के साथ केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *