स्कूली बच्चों के साथ करता था अश्लील हरकत
देहरादून। स्कूली बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने वाले वैन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। डालनवाला थाना क्षेत्र के ईसी रोड स्थित पब्लिक स्कूल के कक्षा 4 में पढ़ने वाला छात्र काफी डरा-सहमा सा रह रहा था। परिजनों के पूछने पर डरते हुए उसने बताया गया कि स्कूल वैन का चालक उसके साथ वैन में अश्लील व गलत हरकतें करता है और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। जिस पर परिजनों द्वारा उसके साथ के अन्य स्कूली बच्चों से भी पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा भी बताया गया कि वैन का चालक उनके साथ भी इस तरह की गलत हरकतें करता है। इस पर परिजन थाना डालनवाला पर आकर तहरीर दी गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना महिला एसआई सरिता बिष्ट को सौंपी गई। इस मामले में मोहम्मद सहवाज निवासी किरायेदार दिलशाद, ब्राह्मणवाला, माजरा, पटेलनगर को कर्जन रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मोहम्मद सहवाज मूल रूप से जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है व पिछले तीन वर्ष से वैन को स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में चला रहा है। प्रकरण को देखते हुए स्कूल स्टाफ को हिदायत दी गई है कि परिजनों को अपने बच्चों को गुड टच व बेड टच के बारे में बताएं तथा भविष्य में ऐसी कोई भी सूचना प्राप्त होने पर तथ्यों को छिपाए नहीं वरन पुलिस के समक्ष लेकर लाएं तथा स्कूली वैन टेम्पो आदि के चालकों का पूरा विवरण अपने पास रखे।