स्लम एरिया व सरकारी स्कूलों के बच्चों का किया सम्मान

एनएपीएसआर ने सामाजिक संगठनों के साथ बढ़ाया हौसला

देहरादून। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की ओर से निम्नवर्गीय सरकारी स्कूलों एवं स्लम के बच्चों का मानोबल बढ़ाने व उनकी प्रतिभा का सम्मान करने के लिए एक सामान्य ज्ञान व कला प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर रोड़ स्थित आयुध निर्माणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे अपनी सहयोगी संस्था आरपी फाउंडेशन के साथ किया गया। जिसमे अपने सपने, न्यो विजन, जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट व अपनी पाठशाला जैसी संस्थाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कला प्रतियोगित में इशिका, प्राची पाल, एवं नन्दनी को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिले। सीनियर वर्ग में माधुरी, माही व मीनाक्षी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिले। श्रुति तिवारी, अनिता तिवारी, प्राची पाल, राधिका, आदित्या आलियाह खान, हर्षित सेमवाल, विशाखा अवंतिका एवं विशाखा को डांस, कविता, भाषण, गाने इत्यादि के लिए पुरस्कृत किया गया। इनके अतिरिक्त ग्यारह सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। विशिष्ट सहयोग के लिए तारा फाउंडेशन से शेरिंग लुडिंग, विभा नौडियाल, बीना शर्मा, कविता खान, वीएस सैनी, गौरविका नौडियाल, संजय कुमार,गार्गी नौडियाल, अनिता मुखर्जी व सहयोग के लिए स्कूल प्रधानाचार्या राजश्री को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ केएम अग्रवाल ने व संचालन एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *