रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव में 42 वाहन सीज, नियमों के उल्लंघन में 11 वाहन सीज
देहरादून। यातयात नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालो पर दून पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है। इस दौरान कई वाहनों को सीज किया जबकि कई वाहन चालकों के चालान करते हुए जुर्माना वसूला गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने तथा अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एमवीएक्ट तथा पुलिस एक्ट तहत संबंधित व्यक्तियों के चालान किए गए। इस दौरान पुलिस की ओर से एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 287 चालान किए गए। जिसमें रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव में 42 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 11 वाहन सीज 12 चालान न्यायालय तथा 222 नगद चालान करते हुए 1 लाख 28 हजार 500 रूपए संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने तथा हुडदंग करने वाले 220 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे 64 हजार रूपए संयोजन शुल्क वसूला गया। साथ ही संदिग्ध रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के नाम-पते तस्दीक करने के दौरान संबंधित मकान मालिक की ओर से उनका सत्यापन न कराने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत 5 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई। अवैध खनन तथा ओवर लोडिंग के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान पुलिस की ओर से 1 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में तथा 2 डंपरों को ओवरलोडिंग में सीज किया गया।