गंगा के किनारे एवं घाटों पर की गई साफ-सफाई

स्वच्छ नदियों के लिए प्रदेशभर में चलाया गया अभियान

देहरादून। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को विश्व नदी दिवस के अवसर पर राज्य की शहरी निकायों में स्वच्छता अभियान व जागरूकता अभियान चलाया गया तथा कई निकायों में अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर देहरादून तथा बागेश्वर की ओर से साईकिल रैली भी निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं व अन्य नागरिकों द्वारा भाग लिया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को नदियों के महत्व के बारे में जागरूक करना, नदियों को कचरा मुक्त करना तथा नदियों को स्वच्छ कर इनकी धारा को अविरल बनाये रखना है। ताकि आने वाला कल इन स्वच्छ नदियों-जल स्रोतों से नई पीढ़ी को बेहतर अवसर प्रदान कर सके। उत्तरकाशी में जिला गंगा समिति स्वजल विभाग एवं नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मां गंगा के किनारे एवं घाटों पर आज वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। हरिद्वार जिले के ब्लॉक बाहदराबाद के ग्राम औरंगाबाद के लाइट हाउस इनिसिटिव ग्राम में निदेशक स्वजल द्वारा एवं हिमाली जोशी, सुनील तिवारी यूनिट कोऑर्डिनेटर आईटीसी के कार्मिकों और डीपीएमयू हरिद्वार की टीमों द्वारा ग्राम वासियो की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अवधि मे आयोजित कार्यक्रम में निदेशक की ओर से स्वच्छता शपथ दिलाई गई साथ ही पर्यवारण मित्रों को सम्मानित किया गया और क्लीन ड्राइव के अंतर्गत लिगेसी वेस्ट का निस्तारण किया भी किया गया। निदेशक महोदय द्वारा समस्त लोगों से अपील की गई कि सभी लोग स्वच्छता को व्यवहार मे लाएं और सप्ताह मे एक घंटे स्वच्छता हेतु श्रमदान करें। ही साथ सूखा और गीला कूड़ा का सेग्रीगेशन अपने अपने घर पर अनिवार्य रूप से करे। कूड़ा वाहन के माध्यम से निस्तारण के लिए कूड़ा वाहन में ही रखें। प्रधान कमलेश देवी की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला पंचायत सदस्य विमलेश देवी के साथ महिला समहू के सदस्यों और स्कूल के बच्चों व ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *