सभी अस्पताल, स्कूल-कॉलेजों को परिसरों की सफाई के निर्देश
देहरादून। डेंगू की बीमारी के बढ़ते प्रकोप के बीच डेंगू की रोकथाम करने के प्रति नगर आयुक्त मनुज गोयल एक्शन मोड में है। नगर निगम की ओर से लगातार घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं निर्माणाधीन भवनों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू का लार्वा पाए जाने पर लार्वा को नष्ट करने के साथ ही चालानी कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण में पाया गया कि कई स्कूल-कॉलेजों एवं अस्पतालों की ओर से लापरवाही बरती गई जिससे वहां डेंगू का लार्वा पनपता हुआ पाया गया। इसी क्रम में शनिवार को नगर आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह शहर के सभी अस्पतालों (सरकारी/निजी) एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह शहर के सभी सरकारी/निजी विद्यालयों को अपने स्तर से अपने-अपने परिसरों में साफ-सफाई रखने एवं डेंगू लार्वा पनपने के श्रोतों को एकत्रित न होने दें। शनिवार को नगर निगम की टीमों की ओर से शहर में कई हॉस्पिटल एवं नवनिर्मित निर्माणाधीन बिल्डिगों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं घरों में डेंगू के पनपने के स्त्रोतों (लार्वा) का निरीक्षण किया गया तथा डेंगू का लार्वा पाये जाने पर लार्वा नष्ट करते हुए चालानी कार्यवाही की गई।