लूट के कुंडल खरीदने वाले ज्वैलर को भी किया पुलिस ने गिरफ्तार
देहरादून। रायपुर क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में लूट के कुंडल होने की जानकारी होने पर भी खरीदने वाले ज्वैलर को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि सीनियर सिटीजन और आमजन की सुरक्षा दून पुलिस की प्राथमिकता,स्ट्रीट क्राइम करने वाले अपराधियों पर लगाम लगाना उसमे से एक प्रात: मार्निंग वाक पर जाते समय वृद्ध महिला को बातों में उलझाकर उसके कानो के कुण्डल खींचकर आरोपी भाग गया था। लगभग 60 से 70 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों के अवलोकन एंव कुशल सुरागरसी-पतारसी की सहायता से अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे। आरोपी ने स्थानीय ज्वैलर्स को बेच दिये थे वृद्ध महिला से लूटे हुए कुण्डल, बिना वैध कागजातों एवं पूर्ण जानकारी के चोरी का सामान खरीदने पर स्थानीय ज्वैलर्स को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपियों की पहचान अमन फर्सवाण निवासी आदर्श कॉलोनी रिंग रोड और अजय कुमार निवासी गुर्जरों वाली चौक रायपुर उमूल पता ग्राम ताजपुर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आराघर पंकज महिपाल, हेका मांगेराम, का आदित्य राठी, विजय सिंह, हेका किरन (एसओजी देहरादून) शामिल रहे।