महानिदेशक स्वास्थ्य, निदेशक कुमाऊं मंडल, निदेशक गढ़वाल मंडल, सहित निदेशक को सौंपी जिम्मेदारियां
देहरादून। गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में तेजी से फैल रहे डेंगू रोग की रोकथाम के संबंध में आम जनमानस को आवश्यकतानुसार प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने तथा डेंगू निरोधात्मक कार्यों की जनपदवार समीक्षा करते हुए अद्यतन रिपोर्ट अविलंब शासन के समक्ष प्रस्तुत करने के संबंध में बड़ा निर्णय लिया है।
बता दें कि वर्तमान में डेंगू रोग का प्रसार राज्य के विभिन्न जनपदों में व्यापक रूप से फैल रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। रोग का प्रसार आपके मंडल अंतर्गत अधिक है तथा ऐसे मामलों में निरंतर परिलक्षित हो रहा है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार बताया कि शासन स्तर पर भी प्रतिदिन डेंगू रोग निरोधात्मक कार्यों की निरंतर समीक्षा बैठकों एवं वर्चुअल माध्यमों से तथा स्थलीय निरीक्षणों के माध्यम से भी निरंतर की जा रही है, परन्तु विभागीय स्तर पर डेंगू रोग निरोधात्मक कार्यवाहियों एवं विभागीय अनुश्रवण इत्यादि में आशानुरूप प्रगति परिलक्षित नहीं हो रही है तथा कहीं न कहीं खामियां, लापरवाहियां, अव्यवस्थाएं निरंतर सामने आ रही हैं, जिसके क्रम में शासन की ओर से कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कतिपय अधिकारियों, कार्मिकों पर वांछित अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की गई हैं एवं की जा रहीं हैं। अतः विभागीय स्तर पर यह आवश्यक है कि डेंगू रोग निरोधात्मक गतिविधियों का निरंतर निरीक्षण, अनुश्रवण एवं निरोधात्मक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर की जाए। इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अविलंब कुमाऊं मंडल अंतर्गत प्रतिदिन प्रत्येक जनपद का निरीक्षण, अनुश्रवण, समीक्षा करते हुए प्रत्येक जनपद की प्रतिदिन की अद्यतन रिपोर्ट शासन के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रत्येक जनपद में विभागीय समीक्षा बैठक मुख्यालय पर करें तथा अधीनस्थों को कड़े निर्देश जारी करें एवं प्रत्येक जनपद का सम्पूर्ण भ्रमण करते हुए डेंगू रोग प्रबंधन के निरोधात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त जनपदों की आख्या अविलंब शासन के समक्ष तत्काल प्रस्तुत करें।