एसएसपी की फोटो को कूटरचित तरीके से किया था प्रसारित
देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने अपने निजी लाभ के लिए एसएसपी देहरादून की फोटो को कूटरचित तरीके से विज्ञापन के माध्यम से प्रसारित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आमजन मानस को भ्रमित करने के उद्देश्य से अधिकारियों के संग अपनी पहचान का दिखावा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि थाना नेहरु कॉलोनी पुलिस की ओर से न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की ओर से निर्गत दो गैरजमानती वारंट की तामीली में एक आरोपी अमित सिंह निवासी 103 ओल्ड नेहरू कॉलोनी को अंतर्गत धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की ओर से अपने निजी स्वार्थ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के फोटो को कूटरचित तरीके से विज्ञापन के माध्यम से प्रसारित करवाया गया था, जिसके संबंध में उसके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया था, इसके अतिरिक्त आरोपी के विरुद्ध थाना रायपुर तथा राजपुर में भी धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमे दर्ज है, जिनमें भी आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। यहां ये भी बता दें कि एसएसपी कार्यालय ने खुद इस पर संज्ञान लेते हुए बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि अमित कुमार, प्रव्या डेवलपर्स द्वारा अपने व्यक्तिगत व व्यापारिक हितों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के फोटो व उनके पद को बड़ा चढ़ा कर विज्ञापन प्रकाशित कराने का आरोप था।