जैन मंदिर में प्रतिदिन होगी भगवान की महाआरती
देहरादून। इस वर्ष पर्युषण पर्व आर्यिका 105 आनंदमति माताजी एवं पूज्य क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के सानिध्य में भव्य रूप के साथ मनाए जाएंगे। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एव जैन भवन मे स्थित जैन मंदिर जी में माताजी के सानिध्य मे दसलक्षण महामंडल विधान का भव्य आयोजन होगा। साथ ही श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में क्षुल्लक रत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के सानिध्य में महामंडल विधान का आयोजन किया जाएगा।
जैन भवन मे चतुर्मास कर रही पूज्य आर्यिका आनंदमती माताजी ने कहा कि जैन धर्म में पर्युषण पर्व का विशेष महत्व है। वहीं पूज्य क्षुल्लक रत्न समर्पण सागर जी महाराज ने कहा कि यह पर्व जैन धर्म का महान पर्व है। उत्सव समिति के संयोजक संदीप जैन ने बताया कि दसलक्षण पर्व में प्रतिदिन शाम को 7 बजे सभी जैन मंदिर में भगवान की महाआरती होगी। श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन पर प्रतिदिन शाम को 8 बजे से जैन समाज की विभिन्न संस्थाओ की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। बृहस्पतिवार 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व पर भगवान वासुपूज्य स्वामी के निर्वाण कल्याणक पर भगवान को सामूहिक निर्वाण लाडू प्रातः 8.30 बजे चढ़ाया जाएगा। रविवार 1 अक्टूबर को जैन मिलन द्वारा श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन, गांधी रोड पर सामूहिक क्षमा वाणी पर्व मनाया जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय जैन मिलन के मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन, आशीष जैन, प्रधान सुनील जैन, पंकज जैन, मुकेश जैन, उत्सव समिति संयोजक संदीप जैन, मधु जैन, सुखमाल चंद जैन, मुकेश जैन आदि मौजूद रहे।