50 हजार का रखा गया था आरोपी पर ईनाम
गैंग के छह सदस्यों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
देहरादून। पारदी गैंग के गुलेलबाज 50 हजार के ईनामी बदमाश को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हरिद्वार में अपने साथियों को पुलिस से छुड़ाने के दौरान एक पुलिस कर्मी की गुलेल से आंख फोड़ दी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि जनपद हरिद्वार से वांछित चल रहे 50 हजार के ईनामी बदमाश की सूचना एसटीएफ को प्राप्त होने पर एक टीम को नोएडा दादरी में भेजा गया जहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर एसटीएफ ने अपराधी विक्रम निवासी मेहताब पार्क आगरा को सीआरपीएफ कैंप के पास नोएडा दादरी रोड से गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि वर्ष 2022 में जनपद हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों के खुलासे किए जाने के लिए जनपद पुलिस प्रयासरत थी जिसके लिए पुलिस की ओर से चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान 26 मई को रात लगभग 2.30 बजे रानीपुर थाने की चीता पुलिस के दो जवानों द्वारा एक संदिग्ध अपराधी को पकड़ कर पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान उसके 3 अन्य साथियों ने अचानक चीता पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया गया। जिसमें से एक अपराधी ने चीता पुलिस कर्मियों पर गुलेल से हमला कर एक जवान की आंख मे गंभीर चोट मारकर उसे घायल कर दिया तथा दूसरे के सीने पर चोट मार कर घायल कर फरार हो गए। जांच के दौरान सामने आया कि यह घटना पारदी गैंग के लोगों ने की है। बदमाशों में से एक विक्रम घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपए का ईनामी घोषित किया गया था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हम सात लोगों का गैंग था। जिसने 2022 में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल, रानीपुर, सिडकुल में नकबजनी की कई वारदातों को अंजाम दिया था। बताया कि उसी दौरान एक रात को जब हम शिवालिक नगर हरिद्वार में एक घर में चोरी करने के लिए घुसे थे तो उसी समय दो पुलिस वाले गस्त करते हुए अचानक से आ गये और उन्होने हमें देख लिया और उन्होंने हमें पकड़ने का प्रयास किया इसके बाद हमने उन पर हमला कर दिया। घटना में शामिल छह बदमाशों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।