महेंद्र भट्ट करेंगे बागेश्वर उप चुनाव की समीक्षा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कुमायूं मंडल को हुए रवाना

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मंगलवार को अपने 4 दिन के सघन प्रवास पर कुमायूं मंडल पहुंच रहे हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार की रात सबसे पहले काशीपुर पहुंचेंगे। जिसके उपरांत बुधवार 13 सितम्बर को हल्द्वानी में आयोजित नैनीताल लोकसभा के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री सम्मेलन में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वे रात्रि विश्राम के लिए अल्मोड़ा पहुंचेंगे। वहां सुबह कार्यकर्ताओं से मुलाकात के उपरांत पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित यात्रा के मद्देनजर 15 तारीख को धारचूला के नारायण आश्रम और चकोड़ी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 16 सितंबर को बागेश्वर पहुंचकर उपचुनाव के नतीजों को लेकर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों के संग समीक्षा करेंगे। चौहान ने बताया कि बागेश्वर ने कुमायूं प्रवास समाप्त करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष 16 तारीख को ही ग्वालदम होते हुए कर्णप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे। 17 सितंबर को वह पोखरी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *