प्रेम प्रसंग में शादी से इनकार करने पर दिया था वारदात को अंजाम
देहरादून। चाकू से गला रेत कर की गई युवक की निर्मम हत्या का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भाई-बहन को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से मृतक की कार व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। प्रेम प्रसंग में शादी न करने के चलते आरोपियों ने हत्या की साजिश रची थी।
डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मसूरी पर भट्टा गांव में होटल रोटी चाय 7 नाइट के कमरे में एक व्यक्ति के गला रेत कर हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। मृतक की आईडी से उसकी शिनाख्त कपिल चौधरी पुत्र सत्य चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रुप में हुई। जिसकी जांच एसएसआई गुमान सिंह नेगी के सुपुर्द की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के जल्द खुलासे के लिए थाना प्रभारी मसूरी के नेतृत्व में एसओजी देहरादून सहित तीन अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमो द्वारा घटनास्थल पर काम करने वाले व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई व घटनास्थल तथा आने व जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। जिसमें तड़के सुबह केवल एक लड़का व एक लड़की का कार से फरार होना जानकारी में आया। सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से गाड़ी का नंबर यूके17बी2632 तस्दीक हुआ जिसके संबंध में जानकारी करने पर कार का मृतक की ही होना प्रकाश में आया। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम ने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबीर की सूचना पर घटना में शामिल दोनो आरोपियों अब्दुल्ला तथा कुदरत को मृतक की गाड़ी के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में उन्होने खुद को भाई-बहन बताया गया जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामग्री को बरामद कर लिया।
दिल्ली के करोलबाग मार्केट में हुई थी मुलाकात
पूछताछ में आरोपी कुदरत ने बताया कि अब्दुल्ला मेरा सगा भाई है। कपिल चौधरी मुझे दिल्ली के करोलबाग मार्केट में पहली बार करीब दो साल पहले मोबाईल की दुकान में मिला था। जहां से हमारी बातचीत शुरू हुई। कपिल ने मुझसे शादी करने का वादा किया था लेकिन अब वह अपने घरवालों के कहने पर कहीं और शादी करने जा रहा था और कह रहा था कि जहां मेरे घरवाले मेरी शादी करेंगे मैं वही शादी करूंगा। मै कपिल से बहुत प्यार करती थी तथा उसके द्वारा कही और शादी किए जाने की बात मैने अपने छोटे भाई अब्दुल्ला को बताई तो वह बहुत गुस्सा हुआ। इस पर हम दोनो भाई बहन ने कपिल चौधरी को जान से मारने की योजना बनाई।
गहरी नींद में सोते समय कपिल का गला रेत दिया
योजना के तहत शनिवार को सुबह के समय मसूरी से कुछ पहले भट्टा फॉल के पास होटल रोटी चाय सेवन नाईट होटल में रूके। योजना के तहत मेरे भाई अब्दुल्ला ने रात को समय करीब चार बजे के आस पास गहरी नींद में सोते समय कपिल का चाकू से गला काट दिया। कपिल के मरने के बाद हम दोनो ने उसके शव को बैड के नीचे छुपा दिया तथा खून से सनी चादर, तकिये के कवर व चाकू को हमने होटल के पीछे झाडियों में फेक दिया। इसके बाद हम लोग कपिल की कार लेकर बिना होटल वालों को बताए वहां से भाग गए।