महिला की निर्मम हत्या में आर्मी कर्नल गिरफ्तार

ब्लाइंड मर्डर का रायपुर पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर खुलासा, घटना में प्रयुक्त हथोडा बरामद

देहरादून। महिला की निर्मम हत्या (ब्लाइंड मर्डर) का रायपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर में खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड को आर्मी के कर्नल ने अंजाम दिया था जिसे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथोडा, कार व अन्य सामग्री को बरामद किया गया है। आरोपी ने प्रेम प्रसंग में पत्नी का दर्जा दिए जाने के दबाब के चलते हत्या की साजिश रची थी।
डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान सोडा सरोली प्रवेश कुमेड़ी द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना दी गयी कि सिरवाल गढ़ में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पडा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की सहायता से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर रवाना की गई।
घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की रात्रि में अंतिम बार 11 बजे लगभग ग्रामीण की गाडी अन्दर आयी थी। तब तक घटना का होना प्रकाश में नही आया। पुलिस टीम ने रात्रि 11 बजे से प्रात: 4 बजे तक महाराणा प्रताप चौक से थानो की ओर जाने वाले व थानो चौक से महाराणा प्रताप चौक की ओर आने वाले लगभग 240 वाहनों को चेक किया गया। पतों को तस्दीक करते हुए वाहन संख्या यूके 07-डीएक्स-5881 का वाहन स्वामी रामेन्दू उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी के नाम होना पाया गया जिसकी जानकारी पता करने पर घटना के दौरान वाहन स्वामी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ होना पाया गया तथा घटना के दौरान महाराणा प्रताप चौक से थानो चौक तक पहुंचने में लिए गए समय में लगभग 42 मिनट के अतिरिक्त समय का होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम वाहन स्वामी रामेन्दू उपाध्याय को उसके घर प्रेमनगर पंडितवाड़ी के पास से हिरासत में ले कर पूछताछ की गई तो रामेन्दू उपाध्याय ने घटना को स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर क्लेमनटाउन से घटना में प्रयुक्त कार, घटना में प्रयुक्त रक्त रंजीत हैमर (हथोडी) बरामद की गई। मृतका की शिनाख्त श्रेया उर्फ सुमित्रा पुत्री शिव बहादुर चौक चिसापानी जिला तनहु नेपाल के रूप में हुई।

पति-पत्नी की तरह रहते थे दोनों

आरोपी रामेन्दू उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी ने बताया कि मैं आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हूं। मेरी पोस्टिंग कुछ समय पहले सिलिगुडी पश्चिम बंगाल से देहरादून में हुई थी। वर्ष 2020 जनवरी में मेरी मुलाकात नेपाली मूल की एक लडकी श्रेया शर्मा र्से डांस बार सिटी सेंटर मॉल सिलीगुड़ी पंश्चिम बंगाल में हुई थी। जहां पर मुझे श्रेया शर्मा बहुत पसंद आई। उसके बाद हमारी आपसी रिलेशन बन गए। हम दोनों सिलीगुड़ी में पति-पत्नी की तरह रहते थे। जिसकी जानकारी मेरी पत्नी को हुई तो मैंने श्रेया को क्लेमनटाउन में एक फ्लैट किराए पर लिया और उसे वहां रख दिया।

शादी के लिए दबाव बनाने लगी थी श्रेया

कुछ दिन सही रहने के बाद वह लगातार मुझे अपनी पत्नी का दर्जा देने का दबाब बनाने लगी और इसको लेकर वहां मुझे गाली गलौज करने लगी। इसलिए मैंने उसे जान से मारने की योजना बनायी। शनिवार को श्रेया और मैं बीयर पीने के लिए राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया। जहां पर रात को हमने शराब पी मैंने उसे ज्यादा शराब पिलाई और खुद कम शराब पी फिर मैंने अपनी गाड़ी थानो रोड पर सोड़ा सरोली से एक रास्ता बांए ओर जाता है, वहां पर जंगल जाने वाले रास्ते पर लगा ली। मेरा पूर्व में ही श्रेया को जान से मारने की योजना थी तो मैंने गाड़ी में एक हथौड़ा सीट के पीछे रख लिया था। मैंने योजना के अंतर्गत अपनी कार की पिछली सीट में रखे हथौड़े को निकाल कर श्रेया पर ताबड़तोड़ सर में प्रहार किया। जब वह मर गई तो जहां जगह मिली मेन रोड किनारे उसको फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *