डीजीपी ने किया कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

कलाकारों की रचनात्मक कलाएं देखने को मिलेगी

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक आईपीएस अशोक कुमार ने शनिवार को एक अनूठी कला प्रदर्शनी आर्ट सेंट्रियो का उद्घाटन किया। 24 सितंबर तक चलने वाली इस कला प्रदर्शनी में 20 से अधिक प्रसिद्ध कलाकारों की रचनात्मक कलाएं देखने को मिलेंगी, जिनमें अनस सुल्तान, अंजुम परवीन, अंजलि थापा, अंकुर राणा, अंकिता सिंह, आनंद करमाकर, अरबिंद सिंह, भारती शर्मा नौटियाल, बिपिन कुमार, इंदु त्रिपाठी, मैत्रेयी नंदी, मीनाक्षी दुबे, मेघा कथूरिया, निर्झर सोम, प्रियंका सिन्हा, रत्नेश दुबे, रूपक गोस्वामी, संजीव चेतन, समशेर वारसी, सतपाल गांधी, सरला चंद्रा, संगीता राज, संजय शर्मा, सुवाजीत सामंता, श्रीधर अय्यर और सूरज कुमार काशी शामिल हैं। आईपीएस अशोक कुमार ने कलाकारों के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए समाज में कला को बढ़ावा देने के महत्व के बारे में बताया। मुझे आर्ट सेंट्रियो का उद्घाटन करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो हमारे कलाकारों की अपार प्रतिभा और अपनी कला से प्रेरित करने की उनकी क्षमता को प्रदर्शित करता है। यूनिसन सेंट्रियो मॉल के सेंटर डायरेक्टर और बिज़नेस डेवलपमेंट के हेड नोएल वेसाओकर ने इस प्रदर्शनी के आयोजन के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा आने वाले सप्ताहांत में हम एमडी मोइन द्वारा एक लाइव पेंटिंग और चिल्ड्रन वर्कशॉप, जाकिर हुसैन की ओर से एक लाइव पेंटिंग और मेघा कथूरिया द्वारा एक चारकोल पेंटिंग और चारकोल वर्कशॉप की मेजबानी करने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम आर्ट सेंट्रियो को बार-बार आयोजित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *