देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ब्राह्मणवाला स्थित संस्कृति लोक कॉलोनी में एक आवासीय निर्माण को सील कर दिया। टीम की ओर से चलाए गए अभियान से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच हुआ है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशानुसार अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को ब्राह्मणवाला स्थित सांस्कृति लोक कॉलोनी में सावेज मलिक के द्वारा अवैध आवासीय निर्माण कर लिया गया था। संयुक्त सचिव के आदेशानुसार सोमवार को अवैध निर्माण को प्राधिकरण अभियंताओं की मौजूदगी में सील कर दिया गया।