यूके न्यूज़ एजेंसी
स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण में मंगलवार को जिले में आठ हजार जगहों पर डेंगू का लार्वा पाया गया। टीम ने मौके पर ही लार्वा नष्ट करवाया। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई वॉलेंटियर्स की टीम ने शिवलोक कॉलोनी, बद्रीश कॉलोनी, ब्राह्मणवाला, श्यामपुर, पुलिस लाइन, भंडारी बाग, आमवाला, देहराखास व रायपुर बस्ती में 857 घरों का भ्रमण कर 1322 साइट्स को चिह्नित कर लार्वा नष्ट किया। वहीं, रायपुर, सहसपुर, डोईवाला और शहरी क्षेत्र में 567 आशा कार्यकर्ताओं ने 20,660 घरों का भ्रमण कर 6,597साइट्स को चिह्नित कर लार्वा नष्ट कराया। डेंगू बचाव अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति की ओर से मंगलवार को बौंठियाल पैथोलॉजी लैब और आईएमए ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया। पैथेलॉजी लैब में एलाइजा व रैपिड जांच की मानक अनुसार गुणवत्ता और शुल्क की जांच की गई। इस दौरान पता चला कि लैब में मानक से अधिक शुल्क वसूला जा रहा है। आईएमए ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता, वॉलेंटियरी ब्लड डोनर सूची, आउटरीच ब्लड डोनेशन कैंपों का विवरण जांचा गया।
इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के खुड़बुड़ा, मेहूवाला, क्लेमेंटटाउन, बंजारावाला क्षेत्रों में नाट्य दलों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से डेंगू से बचाव का संदेश दिया। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, मच्छरदारी का उपयोग करने, घरों के आसपास जमा पानी का निस्तारण करने और डेंगू के लक्षण होने पर डॉक्टर से जांच कराने की सलाह दी।