युवा पीढ़ी को नशे से बचाने को किया गया है प्रेरित
यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। एमएसडीए प्रोडक्शन हाउस की ओर से अपनी पहली फिल्म युद्धम की लॉंचिंग इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग में की गई। इस आयोजन में मुख्य अतिथि हरक सिंह रावत थे और विशेष अतिथि के तौर पर अभिनय चौधरी सीओ डालनवाला उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित करके फिल्म का प्रीमियर का शुभारंभ किया गया। फिल्म युद्धम के डायरेक्टर उमेश बिष्ट ने बताया कि देश के युवाओं के बीच जो नशाखोरी बढ़ रही है, इसी को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है, नशे से कैसे युवा पीढ़ी बचा सकते है इसके लिए भी इसमें प्रेरणा दी गई है। विशेष अतिथि अभिनय चौधरी सीओ डालनवाला ने भी फिल्म की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि फिल्म का विषय युवाओं को प्रेरणा देने वाला है नशे के विरुद्ध आज समाज और मीडिया को सहयोग देना चाहिए। पुदीपक जुयाल जी प्रदेश महासचिव शिवसेना उत्तराखंड ने वर्चुअल कम्युनिकेशन द्वारा फिल्म प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर उमेश बिष्ट को बधाई दी। अतिथि के तौर पर शिवसेना के राज्य समन्वय भूपेंद्र भट्ट राज्य प्रमुख राहुल चौहान, अखिल शर्मा, राकेश सकलानी, जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता, भानु प्रताप, शुभम सूर्य एवं अन्य शिवसैनिक वा फिल्म यूनिट के सभी सदस्य मौजूद रहे।